नई दिल्ली, फरवरी 1 -- रवीना टंडन ने फिल्ममेकर अनिल थडानी से शादी की है और उनकी शादी को कई साल हो गए हैं। रवीना की शादी अपने समय पर इतनी ग्रैंड थी कि आज तक इसके चर्चे होते रहते हैं। दोनों ने पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से शादी की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जिन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। जी हां, वेडिंग डेस्टिनेशन जो आज कल ट्रेंडिंग हैं, उसे रवीना ने सबसे पहले किया था बतौर एक्ट्रेस।कहां की थी शादी इतना ही नहीं रवीना की शादी के और भी कई दिलचस्प किस्से थे जिन्हें आज आपको बताते हैं। बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक रवीना और अनिल ने ग्रैंड जग मंदिर पैलेस में शादी की थी जो उदयपुर में है। अनिल और रवीना के ट्रेडिशन्स के हिसाब से दोनों ने पंजाबी और सिंदी रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों के संगीत के लिए पॉप सिंगर अ...