छपरा, जून 21 -- मोबाइल से दूर हो कर किताबों से नाता जोड़े युवा पीढी: अनिल स्कूल शिक्षा समिति स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर रखे ध्यान : एसडीओ मही नदी के किनारे बने स्पोट्र्स कम्प्लेक्स व चिल्ड्रेन पार्क पर 54 लाख खर्च फोटो - 6 डेवढ़ी पंचायत के सरेया वसंत में नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का फीता काटकर उद्घाटन करते शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह , मढ़ौरा एसडीओ निधि राज व अन्य अधिकारी तरैया, एक संवाददाता। तरैया की डेवढ़ी पंचायत अन्तर्गत सरेया बसंत में मही नदी के किनारे मनरेगा,15 वीं वित्त व षष्टम वित्त योजना के तहत करीब 54 लाख की लागत से बनाये गए स्पोट्र्स कम्प्लेक्स, चिल्ड्रेन पार्क, पिंक टॉयलेट व बकरी शेड का शनिवार को शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह व मढ़ौरा एसडीओ निधि राज ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उक्त द...