गुमला, नवम्बर 19 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो डेवीडीह के समीप मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में टोटो निवासी 50 वर्षीय अतिकुल रहमान की मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब वह साइकिल से पीने का पानी लाने जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद अतिकुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल, गुमला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के दौरान ही अतिकुल रहमान ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...