चम्पावत, फरवरी 23 -- बनबसा के डेविड पेंटर स्कूल में दो कक्षों का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। एनएचपीसी की तरफ से 16 लाख रुपये की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। जिसका रविवार को एनएचपीसी महाप्रबंधक ने शिलान्यास किया। टनकपुर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने डेविड पेंटर जूनियर हाईस्कूल गुदमी, गढ़ीगोठ में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत दो कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक आर्य ने बताया कि इन दो कक्षों के निर्माण पर 16 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। कहा कि भविष्य में भी इस योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। यहां महाप्रबंधक विधुत जावेद अंसारी के आलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...