नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर तूफानी पारी खेली। दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ब्रेविस ने कैजलीज स्टेडियम में सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। उन्होंने पारी के दौरान गेंदबाज एरोन हार्डी के ओवर में लगातार गेंदों पर चार छक्के जड़े। नाथन एलिस ने ब्रेविस की पारी का अंत किया। ब्रेविस ने अपनी पारी में 6 छक्के भी लगाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड रवि बोपारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में होबार्ट में 23 गेंद में अर्धशतक लगाया था। ब्रेविस ने 22 गेंदों में ही ये कारनामा किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्...