नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच आग उगली। उन्होंने मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में तूफानी सेंचुरी लगाई। ब्रेविस 56 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 8 छक्के जमाए। ब्रेविस ने 41 गेंदों में शतक कंप्लीट किया कर लिया था। यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है। ब्रेविस ने नया इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 22 साल और 105 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया है। ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज सेंचुरी लगाई है। उनसे आगे डेविड मिलर हैं। मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के विरुद्ध 35 गेंदों में सें...