नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में सातवीं हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट हराया। चेन्नई ने आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उन्होंने काफी हद तक प्रभावित भी किया है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चेन्नई के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस से काफी प्रभावित हुए। डेवाल्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंद में 42 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। अनिल कुंबले ने डेवाल्ड ब्रेविस की प्रशंसा की और कहा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का भविष्य सुनहरा है। कुंबले ने कहा, ''स्पिन खेलने की उनकी क्षमता वास्तव में उल्लेखनीय थी। चेन्नई आसान नहीं हैं, यहां डबल पेस विकेट हो...