नई दिल्ली, अगस्त 17 -- दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरे मैच में शतक और तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। उन्होंने काफी कम समय में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने उभरते हुए युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि इस युवा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को "बेबी एबी" नाम दिए जाने के कारण अपेक्षाओं का भार उठाना पड़ा है। डेवाल्ड ब्रेविस की अंडर-19 के दिनों से दिग्गज एबी डिविलियर्स से तुलना हुई है और डिविलियर्स की तरह ही मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने में माहिर ब्रेविस का नाम बेबी एबी पड़ा। मैक्सवेल का मानना है कि यह टैग उनके लिए वरदान से अधिक बोझ है, क्योंकि ...