देहरादून, अक्टूबर 17 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सॉफ्टवेयर डेवलपर के एकाउंट का दुरुपयोग कर कंपनी की फाउंडर के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में दी गई शिकायत के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप रावत ने बताया कि डेवलपर धीरज जोशी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ हे। वह एक कंपनी से जुड़े हैं। कहा कि बीते नौ अक्तूबर को रात लगभग 1:15 बजे से 1:28 बजे के बीच उनके आधिकारिक एकाउंट से दो अभद्र और अशोभनीय पोस्ट किए गए। इन पोस्टों में फाउंडर के खिलाफ अत्यधिक अश्लील और अपमानजनक बातें लिखी गई थीं। पोस्ट में कंपनी के सीटीओ का नाम भी शामिल किया गया। शिकायतकर्ता धीरज जोशी ने कहा कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं की। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके अकाउ...