नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने रांची में खेले पहले मैच में 17 रन से जीत हासिल की थी और अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का शानदार 'शो' रायपुर में होने वाले दूसरे मैच में भी जारी रहेगा। विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई थी। डेल स्टेन ने जियो स्टार से कहा, ''मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का शो जारी रहेगा। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि कौन से तेज गेंदबाज और कौन से स्पिनर आगे आते हैं और कुछ शानदार करते ह...