नई दिल्ली, जून 17 -- Delhivery share: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर डेल्हीवरी के ई-कॉम एक्सप्रेस में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस खबर से पहले मंगलवार को डेल्हीवरी के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर 1.73% टूटकर 358.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।अधिग्रहण पर क्या कहा सीसीआई ने सीसीआई ने कहा-प्रस्ताव में डेल्हीवरी लिमिटेड द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (ई-कॉम) की कम से कम 99.44 प्रतिशत इक्विटी और तरजीही शेयरधारिता (पूरी तरह से चुकता आधार पर) का अधिग्रहण शामिल है। बता दें कि डेल्हीवरी एक एकीकृत लॉजिस्टिक कंपनी है और लॉजिस्टिक सर्विस की पूरा चेन प्रोवाइड करती है। दूसरी ओर ई-कॉम एक्सप्रेस गैर-सूचीबद्ध इकाई है, जो भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग को लॉजिस्टिक स...