गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- ट्रांस हिंडन। डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में पिछले करीब आठ दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। लोगों का आरोप है कि इस पेयजल का टीडीएस दो हजार से भी अधिक दर्ज किया गया है। वहीं, ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कई इलाकों में कम प्रेशर और एक समय पेयजल आने से लोग परेशान हैं। डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बृज विहार, रामपुरी, चंद्रनगर, रामप्रस्थ और सूर्य नगर कॉलोनियों में करीब आठ दिन बीत जाने के बाद भी लीकेज को ठीक नहीं किया जा सका है। इस कारण बुधवार को भी लोगों ने गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की। स्थानीय निवासी हेमंत भारद्वाज ने बताया कि पिछले करीब आठ दिनों से पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण भूजल की आपूर्ति की जा रही है। भूजल का टीडीएस दो हजार से अधिक है। इसको लेकर वह पहले ही चेतावनी दे चुके थे। उन्होंने बताया क...