नई दिल्ली, जून 10 -- ज्यादातर भारतीय महिलाओं के हाथों में आपको रंग-बिरंगी खूबसूरत चूड़ियां जरूर दिख जाएंगी। दरअसल भारतीय संस्कृति में चूड़ियों को सुहाग की निशानी माना जाता है इसलिए अधिकतर महिलाएं डेली वियर में चूड़ियां पहनती हैं। अब डेली वियर में कोई भी चीज पहन रहे हैं, तो उसका कंफर्टेबल और खूबसूरत होना दोनों जरूरी हैं। रोज-रोज हेवी चूड़ियां तो नहीं पहनी जा सकतीं और फिर एक या दो चूड़ियां यूं ही डाल लेने से लुक भी नहीं आता। तो भला क्या किया जाए? यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स, जो आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगी। डेली वियर के लिए परफेक्ट चूड़ियां सिलेक्ट करने से ले कर उनका सेट बनाने तक, यहां दी गई है कंप्लीट गाइड।डेली वियर के लिए चुनें सही चूड़ियां रोजाना पहनने के लिए हमेशा ऐसे मैटेरियल की चूड़ियां चुनें, जो काफी लाइटवेट हो और ...