नई दिल्ली, जनवरी 12 -- ठंड में रोजाना कैरी करने के लिए वूलन कुर्ता सेट्स एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं। इनमें टॉप और बॉटम दोनों गर्म और आरामदायक होते हैं, इस प्रकार आप बेफिक्र होकर अपनी दिनचर्या के काम काज कर सकती हैं। आस-पास मार्केट या शॉपिंग पर जाना हो या आउटिंग प्लान कर रहे हों, इन कुर्ता सेट्स को किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। इनकी हल्की और गर्म फैब्रिक शरीर को लंबे समय तक कंफर्टेबल रखती है और एक आकर्षक लुक क्रिएट करने में भी मदद करती हैं। Amazon पर इनकी वैरायटी उपलब्ध है, जिनपर 50 से 80% तक ऑफ मिल जाएगा। तो ज्यादा न सोचें इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Rosary ब्रांड का ये विंटर वियर वूलन कुर्ता पैंट सेट किफायती दाम पर उपलब्ध मिल रहा है। इसका यूनिक कलर और पैटर्न इसे डेली वियर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनता है। इसमें कई अन्य कलर ऑप्शंस ...