नई दिल्ली, जून 26 -- भारतीय महिलाएं अपने पैरों में अक्सर सुंदर सी पायल पहनती हैं। ये महज ट्रेडीशन का ही हिस्सा नहीं है बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी है। जी हां, आजकल पैरों में पायल पहनने का ट्रेंड दोबारा आ गया है। तभी तो गर्ल्स भी इन्हें अपने ज्वैलरी कलेक्शन का हिस्सा बना रही हैं। डेली स्टाइलिंग में कपड़ों के अलावा एक्सेसरीज भी उतनी ही मायने रखती हैं। जिनमें सुंदर सी पायल आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं। अगर आप भी डेली पायल पहनती हैं, तो सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि कंफर्ट, स्टाइल और कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो कर के आप अपने डेली वियर के लिए बेस्ट पायल चूज कर सकती हैं।लाइट वेट और मिनिमल डिजाइन करें चूज डेली वियर के लिए हमेशा ऐसी पायल चुनें जो एकदम लाइट वेट हों। यानी जिन्हें पहनकर आपको...