सिमडेगा, अगस्त 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डेली मार्केट में गांव, देहात से आने वाले सब्जी विक्रेताओं ने मार्केट में सुविधा नहीं होने की शिकायत की है। सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा रोजाना टैक्स की वसूली की जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। डेली मार्केट में रोजी रोटी कमाने के लिए आने वाले गरीबों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही साफ सुथरा शौचालय की सुविधा। उन्होंने कहा कि डेली मार्केट की साफ सफाई भी रोज नहीं होती है। जिसके कारण गंदगी फैली रहती है और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली करने वाले कर्मियो का व्यवहार भी काफी रुखा होता है जिससे काफी तकलीफ होती है। सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने कहा कि नप केवल राजस्व वसूली में गंभीरता न दिखाएं बल्कि गरीब लोगों को सुवि...