सिमडेगा, अगस्त 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के डेली मार्केट में गुरुवार को एक पीपल पेड़ के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति का शव लावारिश हालत में पड़ा हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि कई दिनों से पेड़ के नीचे बैठा रहता था। इधर उसकी मौत कब हुई इसका किसी को पता नहीं। दुर्गंध होने पर इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...