सिमडेगा, अगस्त 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर का व्यस्तम इलाका डेली मार्केट आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। डेली मार्केट के यूरिनल अथवा सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। इसके साथ ही पेयजल की समुचित सुविधा का भी अभाव है। जिसके कारण न केवल यहाँ व्यवसाय करने वाले लोगों के साथ खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को भी प्रतिदिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे सुबह से लेकर देर शाम तक अपनी दुकान संभालते हैं। लेकिन शौच के लिए उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है। यह न सिर्फ समय की बर्बादी है, बल्कि बरसात या गर्मी के दिनों में और भी मुश्किलें बढ़ा देता है। कई दुकानदार मजबूरी में इधर उधर जाकर खुले में ही शौच करने को मजबूर होते हैं। डेली मार्केट में पेयजल की व्यवस्था भी बेहद कमजोर है। द...