रांची, दिसम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मेन रोड में डेली मार्केट और नागा बाबा खटाल के पास वेजिटेबल मार्केट के पास से शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया। इन्फोर्समेंट टीम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाजार परिसर में बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं, मुख्य मार्ग की नालियों के ऊपर किए गए कब्जे को भी तोड़ा गया। टीम ने डेली मार्केट से तीन ठेले, आयरन काउंटर, टेबल-कुर्सी, बैनर-पोस्टर समेत अन्य सामान जब्त कर लिए हैं। नागा बाबा खटाल से लेकर कचहरी चौक तक पांच ठेले, अस्थायी दुकानें की बांस-बल्ली व कई तरह के सामान जब्त किए गए। निगम की ओर से अतिक्रमण करने वालों को दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। वहीं, शहर के सभी मार्ग पर वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए लगातार अभियान चलाने की जानकारी...