रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर। पंतनगर सहकारी गन्ना विकास समिति में डेलीगेट चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शून्य रही। नामांकन के अंतिम दिन तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, जिससे चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अब यहां प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी। समिति में कुल 358 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 50 महिला और 308 पुरुष शामिल हैं। समिति की सचिव संध्या ने बताया कि नामांकन के लिए तय अवधि में कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आया। नामांकन के अंतिम दिन तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, जिससे चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अब यहां प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी। गन्ना समितियों के डेलीगेट चुनाव में आमतौर पर किसान प्रतिनिधि अपनी भागीदारी करते हैं, लेकिन पंतनगर समिति में प्रतिनिधियों क...