रुडकी, जून 21 -- सहकारी गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी के डेलीगेट चुनाव की प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गई। 46 सीटों के लिए हुए इस चुनाव में देर रात परिणामों की घोषणा की गई। जिसके बाद शनिवार को समिति कार्यालय पर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शुक्रवार को मंगलौर में सहकारी समिति लिब्बरहेड़ी के डेलीगेट पद पर चुनाव संपन्न हुआ। देर शाम तक मतदान के बाद मतगणना शुरु हुई जिसमें आमखेडी गांव से सतकुमार ने 72 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। इसके साथ ही कुमराडा से अमित कुमार ने 41 वोट, गोपालपुर से पंकज ने 72 वोट, सिक्खर से राहुल सैनी ने 55 और सुभाष ने 50 वोट, टांडा से मेंहदी हसन ने 41 वोट, सढौली से कुलदीप सैनी ने 61 वोट, लाठरदेवाहुण से अंगूरी ने 91 वोट और सरिता ने 87 वोट लेकर जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...