बरेली, जुलाई 12 -- डेलापीर तालाब का सौन्दर्यीकरण पर नगर निगम ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। सबसे पहले डेलापीर तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने सूची बनानी शुरू कर दी है। पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनानी के लिए भी पत्र लिखा गया है। नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण लोग खुद हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम ने तालाब की सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। तालाब का सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा। इसके लिए निर्माण विभाग को लगा दिया गया है। वहीं तालाब से कब्जे हटाने की प्लानिंग भी नगर निगम ने कर ली है। कब्जे वाले स्थानों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं। अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि स्वयं ही अतिक्रमण हटाएं अन्यथा जल्द ही बुलडोजर ...