नवादा, अप्रैल 26 -- रजौली। संवाद सूत्र रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के डेलवा रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के पास एक पेड़ पर गर्दन में गमछी से बंधे लटका हुआ एक युवक का शव मिलाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया। शव देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए सभी ने शव की पहचान करने लगे लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है। डेलवा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। इसकी सूचना थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई है। सूचना मिलने के बाद देर शाम रजौली थाने में पदस्थापित पीएसआई सचिन कुमार को पुलिस बलों के साथ एक टीम डेलवा के लिए रवाना हुई है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि युवक इधर का रहने वाला नहीं है और ना ही रेलवे के निर्माण कार्य में लगे कोई मजदूर है। शव को किसी ने लाकर कोई उसे पेड़ से लटका दिया है। या ...