शामली, अगस्त 2 -- देर रात्रि पशु डेरी में बंधे पालतु पशुओं को अज्ञात लोगों ने चारे में मिलाकर विषैला पदार्थ खिला दिया। जिससे एक दुधारू पशु की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन पशुओं की हालत चिंता जनक बनी हुई है। पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पशुओं को उपचार दिया है। कस्बा बनत निवासी सभासद इकराम उर्फ मुन्नु की पशु डेरी मौहल्ला हकीकतनगर मंे स्थित है। बताया जाता है कि गत गुरूवार देर रात्रि बारिश के बाद सभासद व उसके परिजन डेरी को बंद न कर खुला छोडकर किसी कार्य से चले गए। आरोप है कि इसी दौरान अज्ञात लोगों ने डेरी में घुसकर वहां बंध रहे दुधारू पशुओं को चारे में विषैला पदार्थ खिला दिया। जिससे अचानक पशुओं की हालत बिगड गई। जब रात्रि में सभासद डेरी में पहुंचा तो पशुओं की हालत खराब देख उसके होश उड़ गए। सूचना पाकर पशु चिकित्साकों की टीम मौके पर पहुं...