नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने रविवार को 6000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने तीसरे मुकाबले में 24 गेंद में 41 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौक और तीन छक्के लगाए। न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज पर नौ रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली हैं। ईश सोढ़ी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। डेरिल मिचेल ने 175 इंटरनेशनल मैचों में 39.42 के औसत से 6032 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 26 विकेट लिए हैं। 88 टी20 मैचों में मिचेल ने 27 के औसत से 1674 रन बनाए हैं। उन्होंने 80 पारियों में आठ अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्...