बुलंदशहर, जून 13 -- डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में गुरुवार को दूसरी भेंट के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मत्था टेकने के लिए परिसर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। मत्था टेकने के बाद श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ डेरा परिसर की परिक्रमा लगाई। लंगर में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। आसपास के क्षेत्रों से भी भारी भीड़ मेले में शामिल होने पहुंच रही है। गुरुवार को डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में दूसरी भेंट हुई, जिसमें करीब एक लाख से अधिक सिख श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया था। डेरा परिसर की परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और मुरादें मांगी। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद का वितरण किया। किसी ने देशी घी का हलवा तो किसी ने फलों के रूप में प्रसाद का वितरण...