बुलंदशहर, जून 11 -- अहार क्षेत्र में स्थित डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में बुधवार को पहली भेंट के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब एक लाख से अधिक सिख श्रद्धालुओं ने डेरा परिसर में पहुंचकर मत्था टेका और परिक्रमा लगाकर लंगर में प्रसाद पाया। परिसर में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी द्वारा उचित इंतजाम किए हुए हैं। सिख श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जो बोले सो निहाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो रहा है। श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचकर मां अवंतिका के दरबार में पूजा अर्चना कर रहे हैं। डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में सात दिवसीय मेला चल रहा है। बुधवार को पहली भेंट में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लंबी दूरी तय करके आन वाले श्रद्धालु पहले कस्बा जहांगीराबाद पहुंचते हैं, जहां बाब...