फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना राजावली क्षेत्र के अंतर्गत डेरा बंजारा सिंहपुर गांव में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बंजारों के दो घरों में आग से सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। गांव के सलमान पुत्र अमर सिंह और मेहम्मर पुत्र अमर सिंह के घरों में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने दोनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों घर पूरी तरह जल चुके थे। परिवारों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...