हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून का प्रसिद्ध डेरा थिएटर अब कुमाऊं में कला शिक्षा और नाट्य प्रशिक्षण की नई शुरुआत कर रहा है। इसकी पहली कड़ी रमोलिया हाउस में हिमालयन डायलॉग्स एवं काफल ट्री लाइव के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें बिड़ला, निर्मला कॉन्वेंट, बीएलएम अकेडमी, स्वास्त्यन स्कूल, हैरिटेज, ऑरम द ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर देना, अपनी बात बेझिझक रखना, दूसरों की सुनना, मिलकर काम करना और इसका आनन्द लेने की जानकारी दी गई। अध्यक्ष प्रभात उप्रेती पालीथीन बाबा ने कहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से आत्मविश्वास और संवेदनशीलता बढ़ती है। संयोजक सुनीता भास्कर ने बताया कि अभियान खेल सामग्री, ट्यूशन सहायता और डोनेटेड पढ़ाई सामग्री पहुंचाएगा। साथ ही कला प्रशिक्...