किशनगंज, मई 10 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। डेरामारी पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के नए भवन का शिलान्यास 15 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय करेंगे। जिसकी तैयारी की जायजा लेने सीएस डॉ. राज कुमार चौधरी शुक्रवार को डेरामारी पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने कहा कि डेरामारी क्षेत्र के लोगों के लिए यह भवन एक बड़ी सौगात होगी। एचडब्ल्यूसी के स्थायी भवन से जहां सेवाओं की नियमितता बनी रहेगी, वहीं टेलीमेडिसिन, एनसीडी स्क्रीनिंग और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर सुविधाओं के साथ संचालित किया जा सकेगा। यह नवनिर्मित केंद्र ग्रामीण जनता के लिए आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का केन्द्र बनेगा, जहां 90 से 100 प्रकार की दवाएं, 12 प्रमुख प्रकार की जांच सेवाएं और स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध होंगे। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने भवन की सं...