किशनगंज, दिसम्बर 19 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ग्रामीण समुदायों को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना किसी भी मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की बुनियाद होता है। इसी लक्ष्य को साकार करने की दिशा में किशनगंज जिला प्रशासन लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुदृढ़ कर रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के माध्यम से अब केवल उपचार ही नहीं, बल्कि रोगों की समय पर पहचान, रोकथाम, परामर्श और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को डेरामारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन के तहत विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई पहचान देने वाला कदम माना जा रहा है। राष्ट्रीय एसेसरों द्वारा सेवाओं की व्यापक जांच डीक...