चक्रधरपुर, नवम्बर 5 -- गोईलकेरा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण ईलाकों में एक बार फिर बालू तस्करी को लेकर विवाद शुरु हो गया है। बुधवार की तड़के सुबह ग्रामीणों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के डेरवां चौक के पास बालू लदे तीन हाईवा को पकड़ा और गोईलकेरा थाना को इसकी सूचना दी है। बता दे कि पिछले दिनों बालू तस्करी को लेकर पिछले दिनों जंगल ईलाकों में खूनी संघर्ष शुरु हो गई थी। ठीक उसी तरह की स्थिति एक बार फिर जंगल ईलाकों में उत्पन्न होने लगी है, वहीं बालू तस्करी को लेकर प्रशसान की एक तरफा कार्रवाई से भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...