छपरा, फरवरी 25 -- दरियापुर। प्रखंड में छोटी शिल्हौरी के नाम से मशहूर फ़ुरसतपुर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु हाथी,घोड़ा और बैंड बाजे के साथ मंदिर परिसर से चलकर डेरनी थाना चौक होते हुए विश्वंभरपुर स्थित मही नदी के संगम स्थल पर पहुंचे।जहां श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कर ग्राम देवता विश्वंभर बाबा की पूजा अर्चना की। इसके बाद कलश को अष्टयाम मंडप में स्थापित किए। अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था। कलश यात्रा में पूर्व मंत्री चंद्रिका राय,मुखिया प्रतिनिधि अनिल पांडेय,सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा,ककरहट मुखिया सुनील क...