छपरा, फरवरी 25 -- लोगों ने की सड़क जाम पुलिस से भी की झड़प दरियापुर।डेरनी बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक अधेड़ को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक जदूनी महतो का 46 वर्षीय पुत्र पकौड़ी महतो बताया जाता है।घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर ही पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से चालक को छुड़ा लिया।इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुई।आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।समाचार प्रेषण तक लोगों ने सड़क पर शव को रख जाम कर दिया था और एसपी को बुलाने पर अड़े हुए थे। सड़क पार करने के दौरान हुई घटना मृतक का घर डेरनी बाजार पर ही है।वह अपने घर के समीप सड़क को पार कर रहा था।इस बीच दिघवारा की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया।कुचलने के बाद चालक ट्रक को...