छपरा, नवम्बर 20 -- दरियापुर/अमनौर, एक संवाददाता। केंद्रीय सीआरएम टीम ने गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उसके अधीनस्थ उप-स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने डेरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी व कार्यरत चिकित्सक के अक्सर अनुपस्थित रहने की शिकायत की, जिसे टीम ने गंभीरता से लिया। टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सेवाओं, बुनियादी सुविधाओं और वर्तमान में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार से ओपीडी सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, नियमित स्क्रीनिंग, लैब सुविधाओं व सेवा गुणवत्ता से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही स्वास्थ्य ढांचे,...