छपरा, सितम्बर 7 -- दरियापुर। भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर डेरनी गायत्री शक्तिपीठ ऋतंभरा प्रज्ञा आश्रम में रविवार को 12 घंटीय जप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सबसे पहले आशुतोष कुमार व भागीरथ कुमार को जप अनुष्ठान का संकल्प कराया गया। गुरु वंदना, साधनादिपवित्रिकरण, मंगलाचरण, षट्कर्म के पश्चात् गुरु आवाहन, गायत्री आवाहन, सर्वदेव आवाहन, सर्वदेव नमस्कार व स्वस्तिवाचन किया गया। शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मना लहलादपुर। जनता बाजार में शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समाजसेवी राजबल सिंह कुशवाहा ने की। शहादत दिवस के अवसर पर लोगों ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने जगदेव बाबू को गरीबों, शोषितों और वंचित वर्गों का नेता बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों के हितों ...