अमरोहा, अक्टूबर 6 -- डेयरी से दूध खरीदकर पांच लाख रुपये हड़प लिए। बाद में कोतवाली में हुआ समझौता मानने से इनकार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सलारपुर माफी से जुड़ा है। यहां कारोबारी सचिन कुमार का परिवार रहता है। उन्होंने गांव में डेयरी खोल रखी है। क्षेत्र के गांव श्यामपुर का रहने वाला बृजपाल बेचने के लिए उनकी डेयरी से दूध ले जाता था। हिसाब में करीब पांच लाख रुपये उधार हो चुके थे। पैसे देने में आनाकानी करने पर बीते दिनों सचिन कुमार ने कोतवाली में शिकायत की थी। लिहाजा, पुलिस की मौजूदगी में हुए समझौते में बृजपाल ने पैसे देने का वादा कर लिया था। आरोप है कि इसके बावजूद भी उसने तय तारीख पर पैसे नहीं दिए। समझौता मानने से इनकार कर दिया। लिहाजा, परेशान होकर स...