बागेश्वर, मई 30 -- बागेश्वर, संवाददाता। अभिहित अधिकारी ने किसान उत्थान स्वायत सहकारिता द्वारा नुमाइसखेत मैदान के समीप संचालित दुग्ध डेयरी का निरीक्षण किया। डेयरी से दूध के सेंपल भरे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। मालूम हो कि दूध की डेयरी से गुणवत्तायुक्त दूध नहीं मिलने की शिकायत गत दिनों लोगों ने खाद्य सुरक्षा विभाग से की। लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने शुक्रवार को डेयरी का निरीक्षण किया। दूध के सेपल भरे। उसे जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला में भेजा। जांच में यदि शिकायत मिली तो डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे ने शहर में संचालित सभी डेयरी संचालकों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि उत्पाद अथवा सामग्री मानक के विपरित पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रव...