चंदौली, अगस्त 30 -- चंदौली। जिले में खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट खोरी रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर अभियान चलाकर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने सैयदराजा क्षेत्र के फेसुड़ा मे किसान डेयरी का निरीक्षण किया। इस दौरान डेयरी से कैमिकल कास्टिक एवं हाडड्रो लिक्विड पाया गया। टीम उसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया। साथ ही मिश्रित दूध का नमूना जांच के लिए योगशाला भेजा गया। वहीं बिहार मोहनियां से क्रीम से भरे 35 प्लास्टिक कटेनर एवं कैन वाराणसी जाते हुए हाइवे पर रोककर चेक किया गया। मौके पर खाद्य पदार्थ बिक्री एवं ट्रासपोर्ट संबंधी खाद्य लाइसेंस नहीं मिला। वहीं क्रीम में पामोलिन एवं रिफाइंड आयल के संदेह होने पर दो नमूने लिए गए। नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होन...