मेरठ, अक्टूबर 8 -- सदर बाजार में डेयरी संचालक से रंगदारी मांगने वाले सिज्जू उर्फ शहजाद को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तमंचा बरामदगी के लिए कैंट स्टेशन के यार्ड पर ले जाया गया तो आरोपी ने इसी तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। हाजी फिरोज अली निवासी रामबाग नौचंदी ने बताया उनकी सोतीगंज चौराहे पर डेयरी है। पांच अक्टूबर को दुकान पर सिज्जू आया और रंगदारी मांगी। पुलिस ने हाजी फिरोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। रंगदारी की धारा बढ़ाई गई। देररात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी सिज्जू ने बताया कि उसने तमंचा कैंट स्टेशन के यार्ड में छिपाया है। तमंचा बरामद करने टीम सिज्जू को लेकर यार्ड पहुंची तो यहां छिपाए तमंचे से उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रव...