मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ। सोतीगंज में हिस्ट्रीशीटर के भाई द्वारा डेयरी संचालक से मारपीट और पथराव के मामले में सदर बाजार पुलिस के मामूली धारा में मुकदमा दर्ज करने पर एसपी सिटी ने जानलेवा हमले और हिस्ट्रीशीटर अजहरुद्दीन का मुकदमे मे नाम बढ़ाने का आदेश दिया है। रामबाग निवासी हाजी झम्मन ने बताया सोतीगंज चौराहे पर उनकी डेयरी है। रविवार रात हिस्ट्रीशीटर अजरुद्दीन के भाई शहजाद से दूध के पैसे मांगने पर कहासुनी हो गई। आरोप है शहजाद ने साथियों को बुलाकर दुकान पर हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को पीड़ित ने एसपी सिटी से शिकायत की। एसपी सिटी ने बताया सदर बाजार पुलिस को जानलेवा हमले और हिस्ट्रीशीटर अजहरुद्दीन का नाम मुकदमे में बढ़ाने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...