मेरठ, मई 15 -- लिसाड़ीगेट के मजीद नगर में डेयरी संचालक सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी फरहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। समझौता कराने से नाराज होकर आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक मजीद नगर दुकान बाहर के बैठे डेयरी संचालक सोनू पर अचानक एक दर्जन से ज्यादा युवको ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पीड़ित ने बताया कि फरदीन , हसीन और जैनुन से विवाद हो गया। उसने किसी तरह मामला शांत करा दिया गया। आरोप है कि देर रात दो दर्जन हमलवारों ने पथराव फायरिंग कर डाली। लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...