लखनऊ, अगस्त 17 -- पारा इलाके में आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर शुक्रवार देर रात चाय पीने गए डेयरी संचालक पर सअसलहों से लैस एक दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने मारपीट व अभद्रता करते हुए पांच राउंड फायरिंग की और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। पीड़ित ने नौ नामजद सहित 10 अज्ञात पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पिंकसिटी फेस टू निवासी डेयरी संचालक सद्दाम के मुताबिक शुक्रवार को मोबीन से किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद देर रात सद्दाम दुकान बंद करने के बाद दोस्त नन्हू, इमाम, अबरार, शाहरूख, नसीम मुल्ला के साथ आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास चाय पी रहा थे। तभी रंजिश को लेकर गोलू उर्फ ब्लैक अपने साथी चांद, अकील, जीशान, मोबीन, पुष्पा, बबलू, मुबीन उर्फ गुंडा, शाहरूख गाजी अपन...