अयोध्या, मई 13 -- रुदौली संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अख्तियारपुर मोड़ के पास डेयरी संचालक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। शुक्रवार की रात हुई इस वारदात में पुलिस ने मृतक के डेयरी के बगल ही डेयरी चलाने वाले दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनसे अभी पूछताछ जारी है। शुक्रवार की देर रात नगर के मोहल्ला मखदूमज़ादा में अपनी दूध की डेयरी बंद करबाइक से अपने घर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैपुरा जा रहे राघवेंद्र यादव पुत्र छेदीलाल यादव पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अख्तियार पुर मोड़ के पास कार सवार लोगों ने धारदार हथियार से हमलाकर राघवेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। वहीं उसके छोटे भाई अरविन्द यादव को मखवापुर गांव के पास हमलाकर घायल कर दिया था। प्रकरण में अ...