बागपत, जुलाई 9 -- बागपत शुगर मिल के पीछे बाघू मार्ग पर सोमवार रात संतोषपुर के पूर्व बीडीसी सदस्य के डेयरी संचालक के बेटे की पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह ईंख के खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला। हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर राष्ट्र वंदना चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अफसरों ने 24 घंटे में खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। दो घंटे तक लगे रहे जाम में सैकड़ों वाहनों के साथ मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी फंसी रही। संतोषपुर गांव निवासी विपिन उर्फ गोधू गांव में डेयरी चलाता है और बागपत में मावा भट्टियों पर दूध सप्लाई करता था। पूर्व बीडीसी इंद्राज सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम उसका बेटा विपिन बागपत में सतीश की मावा भट्टी पर दूध देने आया था। तभी उसके बेटे वि...