अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में संचालित डेयरी संचालकों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर पशु विचरण करते मिले तो जब्त कर लिए जाएंगे। सड़क किनारे पशु बांधने पर भी कार्रवाई होगी। आगरा रोड, सासनी गेट, जीटी, सराय हरनारायण, स्वर्णजयंती नगर, किशनपुर, नौरंगाबाद, धनीपुर समेत अन्य स्थानों पर डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने बताया कि डेयरी संचालकों व पशु पालकों को नोटिस जारी किया गया है। सड़क पर पशु चलते मिले तो जुर्माने के साथ जब्त किए जाएंगे। सड़क किनारे पशु बांधने पर जुर्माना लगेगा। डेयरी संचालकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। अब नगर निगम गाय, भैंस व अन्य पशुओं को जब्त करेगा। नग...