रुडकी, जुलाई 10 -- शहर में डेयरी चलाने वालों को अब नगर निगम में पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण से पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एनओसी लेनी होगी। निगम ने इसके लिए शहर में सर्वे शुरू कर दिया है। डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शहर में कई डेयरियां है, लेकिन अधिकांश डेयरी संचालकों के पास पर्याप्त जगह नहीं है। इसके अलावा गोबर को नालियों बहाया जाता है। इससे आसपास काफी गंदगी रहती है। इसको लेकर नगर निगम के पास अक्सर शिकायतें भी आती रहती हैं। इसके लेकर पंजीकरण के लिए तमाम शर्तें रखी गई हैं। उनके पास पशुओं को रखने की पर्याप्त जगह होनी चाहिए। पशुओं के गोबर उठान की व्यवस्था भी संचालकों को पास होनी अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...