लखनऊ, अक्टूबर 3 -- नोट : फोटो है - रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम के बाबू खेड़ा यादव गांव की घटना - वारदात के बाद बदमाशों के पीछे बाइक लेकर भागा बेटा लापता - घर के अंदर फैला पड़ा था सामान, सिलेंडर से सिर कूचकर हुई हत्या लखनऊ, संवाददाता। रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम बाबू खेड़ा यादव गांव में शुक्रवार शाम डेयरी व्यवसायी के घर लूटपाट के बाद पत्नी 48 रेनू यादव की सिलेंडर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घर के अंदर खून से लथपथ हालत में उनका शव पड़ा मिला। अलमारी खुली पड़ी थी। सारा सामान अस्त व्यवस्त था। व्यवसायी ने नकदी और जेवर समेत आठ लाख की लूट की बात कही है। घटना के बाद से व्यवसायी का बेटा गायब है। गायब होने से पूर्व उसने अपने मामा को फोन कर मां की हत्या की सूचना दी और बोला था कि बदमाशों को उसने देखा है। वह उनके पीछे भाग रहा है। पुलिस अधिकारियों और फोरें...