लखनऊ, अक्टूबर 4 -- रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम बाबू खेड़ा यादव गांव में शुक्रवार शाम डेयरी व्यवसायी के घर लूटपाट के बाद पत्नी की सिलेंडर से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। घर के अंदर खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। अलमारी खुली पड़ी थी। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। व्यवसायी ने नकदी और जेवर समेत आठ लाख की लूट की बात कही है। घटना के बाद से व्यवसायी का बेटा गायब है। इससे पूर्व उसने अपने मामा को फोन कर मां की हत्या की सूचना दी और बोला था कि बदमाशों को उसने देखा है। वह उनके पीछे भाग रहा है। पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में एक करीबी की भूमिका संदिग्ध है। डेयरी संचालक रमेश यादव के परिवार में तीन बेटे प्रीत, निखिल और नितिन यादव के अलावा पत्नी रेनू थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम करीब पांच बजे बेटा न...