पीलीभीत, सितम्बर 1 -- एक युवक ने देडरी खुलवाने के नाम पर प्रधान से अपने खाते में रुपए डलवा कर ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मुरादपुर माती के प्रधान बलजीत सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि लकी नाम का एक व्यक्ति जो की बीसलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने अपने खाते में मधु संदान के नाम से 20300 रुपये डेयरी लगवाने के नाम पर बेबी सिंह के खाते में बारकोड पर डलवाए थे। इसके बाद भी डेयारी का संचालन नहीं हो सका। 27 अगस्त को जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसके सभी नंबर बंद पाए गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...